शीतलहर के चलते जिले में 5वीं कक्षा तक के स्‍कूल 31 जनवरी तक बंद - Khulasa Online शीतलहर के चलते जिले में 5वीं कक्षा तक के स्‍कूल 31 जनवरी तक बंद - Khulasa Online

शीतलहर के चलते जिले में 5वीं कक्षा तक के स्‍कूल 31 जनवरी तक बंद

उदयपुर। राजस्‍थान में मौसम का तेवर लगातार बदल रहा है. लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश हुई है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी सूचना है. इससे एक तरफ जहां आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है तो दूसरी तरफ फसलों को भी व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने अब तापमान में गिरावट की संभावना जारी की है. राजस्‍थान के उदयपुर का इलाका शीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की सर्दी ने जीना मुहाल कर दिया है. इससे आम जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है. इसे देखते हुए स्‍थानीय प्रशासन ने ऐतिहातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए उदयपुर में कक्षा 5 तक के स्‍कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
सिटी की ओर से जारी आदेश में 5वीं कक्षा तक के स्‍कूलों को 31 जनवरी 2023 तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. न्‍यूज एजेंसी ्रहृढ्ढ के अनुसार, यह आदेश सरकारी के साथ ही निजी और ष्टक्चस्श्व से संबद्ध स्‍कूलों पर भी लागू होगा. एडीएम सिटी ने अपने आदेश में कहा, उदयपुर में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सभी स्‍कूलों में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा की जाती है. पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 31 जनवरी तक छुट्टी रहेगी.ज् एडीएम सिटी की ओर से जारी आदेश में आगे कहा गया है, आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढऩे और शीतलहर चलने की आशंका को देखते हुए उदयपुर जिले के समस्‍त राजकीय एवं गैरराजकीय विद्यालयों में पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 31 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26