Gold Silver

थाने के आगे प्रदर्शन किया दुकानदारों ने और जनप्रतिनिधियों ने

न्यूज़ लोकेश कुमार बोहरा।

लूणकरणसर कस्बे के हाईवे रोड एनएच 62 पर स्थित दुकान चौधरी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से 24 जनवरी को रात्रि में 12 क्विंटल कॉपर तार और गले से ₹2000 चोर चोरी करके ले गया। उसके बाद आज दुकानदार इकट्ठा होकर लोग लूणकरणसर थाने पहुंचे बड़ी संख्या में। पुलिस अधिकारियों से कस्बे में चोरी रोकने के लिए और चोरों को पकड़ने के लिए वार्तालाप की। उससे पहले लूणकरणसर थाने के आगे धरना भी दिया । धरने में लूणकरणसर निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत और आरएलपी के विजय बेनीवाल भी उपस्थित हुए लोगों के बीच। साथ में तोलाराम गोदारा कपूरीसर सरपंच प्रतिनिधि सुशील सारस्वत भांडेरा सरपंच प्रतिनिधि सुपर सुथार नाथवाना सरपंच प्रतिनिधि तिलोक दास बर्ड एंड सरपंच मुरारी लाल बेनीवाल काकड़ वाला सरपंच भूर सिंह मोखमपुरा सरपंच रामस्वरूप धर्मवीर गोदारा एडवोकेट नरेश बिश्नोई राकेश कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग और व्यापारी उपस्थित थे

Join Whatsapp 26