Gold Silver

विवेक बाल मंदिर गणतंत्र दिवस पर हुए कार्यक्रम

बीकानेर। मोहता सराय स्थित विवेक बाल मंदिर स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर झंडारोहण गोपाल भादाणी ने किया। उन्होंने कहा कि हमने बहुत सी कुर्बायिां देकर आजादी पाई है। हमें संविधान में समान अधिकार मिले है संविधान देश का आइना और प्रतीक है। जिससे समानता का भाव नजर आता है। झंडारोहण के बाद बसंत पंचमी होने पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर शाला के कोषाध्यक्ष विजय लक्ष्मी भादाणी, संचालिका नंदा भादाणी, सहसंचालिका डिम्पल जैन, परीक्षा प्रभारी प्रिया ओझा, पिंकी देरासरी, अंजू शर्मा, खूशबू पुरोहित व जुगल किशोर भादाणी, अंकित देरासरी उपस्थित रहे। बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।

Join Whatsapp 26