
सुरक्षा बंदोबश्त के तहत शहर से लेकर सरहद तक बढ़ाई चौकसी






बीकानेर। गणतंत्र दिवस के मौके किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिये पुलिस और सुरक्षा ऐजेंसिया हाई अलर्ट पर है। इसके तहत शहर में सामरिक दृष्टी महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है, होटलों, धर्मशालाओं में सघन चैकिंग की जा रही है। हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही है और सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस के साथ बीएस एफ ने नाके लगाकर गश्त करने के साथ सीमा चौकियों पर बटालियन और से क्टर मुख्यालय के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक बीकानेर सेक्टर और बटालियन से अतिरिक्त नफरी को बॉर्डर पर भेजा गया है। विशेष शाखा समेत अन्य शाखाओं के अधिकारी भी अब एक सप्ताह तक बॉर्डर पर रहकर सतर्कता की मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही नाइट विजन चश्मे, आधुनिक राइफल व अन्य उपकरणों से भी रात को विशेष निगरानी रखनी शुरू की गई है। बॉर्डर पर तारबंदी पार जीरो लाइन के नजदीक हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। साथ ही ड्रोन आदि को लेकर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। वहीं रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर पुलिस ने विशेष जांच के साथ सतर्कता बढ़ा दी है।


