Gold Silver

गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल के दौरान बाइक की टूटी रिम हो सकता.श था बडा हादसा, देखे वीडियो

बीकानेर। गणतंत्र दिवस पर डा करणीसिंह स्टेडियम मे होने वाले मुख्य कार्यक्रम के दौरान होने वाले करतब की मंगलवार को सुबह फाइनल रिहर्सल हो रही थी उस महिलाए बाइक पर करतब दिखा रही थी तभी चलते रिहर्सल के बीच कुत्ते आ.जाने.से महिलाए बाल.बाल.बची। उसके बाद एक बाइक सवार अपना करतब दिखा रहा था तभी उसकी बाइक की रिम टूट गई। यह.देखकर एकबारगी हड़कंप मच गया बाद मे देखा तो बाइक को ही नुकसान हुआ करतब दिखाने वाला बिल्कुल सुरक्षित थे तब कही प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Join Whatsapp 26