Gold Silver

आबकारी नीति में बदलाव : प्रदेश में सस्ती होगी यह शराब, बार चलाने के लिए मिलेगा शॉट टर्म लाइसेंस

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव किया है। सरकार ने एक अप्रैल से देशी शराब की कीमतों में इजाफा किया है। दूसरी तरफ भारत में बनने वाली अंग्रेजी शराब को सस्ता किया है। इन पर लगने वाली अतिरिक्त आबकारी ड्यूटी को खत्म करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही नए नियमों के तहत अब राजस्थान में बार चलाने वालों को शॉर्ट-टर्म का लाइसेंस दिया जाएगा। इससे उन लोगों को फायदा होगा, जो बार शुरू करने के बाद रेवेन्यू नहीं आने से पूरे सालभर घाटा झेलते हैं।
आबकारी विभाग राजस्थान की ओर से नए संशोधित नियम जारी किए गए हैं। एक अप्रैल से देशी शराब और राजस्थान निर्मित शराब (आरएमएल) के पव्वे पर 2 रुपए तक का इजाफा किया है। हालांकि इसके विपरित भारत में बनने वाली अंग्रेजी शराब अगले वित्त वर्ष से सस्ती मिलेगी।

 

10 से 15 रुपए सस्ती हो सकती है अंग्रेजी शराब
विभाग ने भारत निर्मित अंग्रेजी शराब पर लगने वाली 30 प्रतिशत अतिरिक्त आबकारी ड्यूटी को हटाने का फैसला किया है। इस निर्णय के बाद अंग्रेजी शराब की बोतल अगले वित्त वर्ष से 10 से 15 रुपए तक सस्ती हो जाएगी।

 

बार संचालकों का शुल्क भी कम किया
राजस्थान में बार चलाने वालों को फायदा देने के लिए आबकारी विभाग ने नया नियम जारी किया है। इसके तहत उन्हें अब शॉर्ट टर्म लाइसेंस दिए जाएंगे। अभी बार चलाने के लिए आबकारी विभाग होटल या अन्य संस्थाओं को एक साल के लिए लाइसेंस देता है। इसे हर साल रिन्यू करता है। अगले वित्त वर्ष से लाइसेंस एक साल के बजाए 3 माह के लिए भी दिए जाएंगे। यही नहीं बार चलाने वाले जो होटल या संस्थाएं किसी साल लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाती, फिर अगले साल लाइसेंस लेती है तो उस साल का शुल्क देना पड़ता था। इस बार इसमें कटौती करते हुए केवल 25 फीसदी शुल्क का प्रावधान किया गया है।

Join Whatsapp 26