Gold Silver

पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र के रामबाग में पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 20 जनवरी को को राजेश कुमार पुत्र पृथ्वीराम निवासी बचेर पुलिस थाना राणिया हरियाणाा ने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि आरोपियों ने उसके भाई राकेश कुमार उर्फ राकु को पीट-पीटकर जान से मारने दिया। इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर तलाश शुरू की। जिस पर 22 जनवरी को दो आरोपी बिशनाराम पुत्र केसराराम नायक उम्र 45 साल बनवासी वार्ड नंबर 9, ढाणी चक 1 एलकेडी हाल रोही गोचर भूमि रामबाग व ओमप्रकाश पुत्र चंदुराम उम्र 40 साल निवासी रामबाग को गिरफ्तार किया। जिनको कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp 26