
विधालय सहायकों के नियमितिकरण के लिए धरना दुसरे दिन जारी रहा।






जालोर जिले के विधालय सहायकों ने संविदा कर्मियों के नियमितिकरण के लिए दिऐ जा रहे धरने के दुसरा दिन ज्ञापन संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि सरकार के 2018 के चुनावी घौषणा पत्र मे किया नियमितिकरण का वादा पुरा करने के लिए जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था लेकिन सरकार ने सिर्फ संविदा से फिर से संविदा मे डालना उनके साथ घोर अन्याय किया जिससे तमाम संविदाकर्मी आग बबुला होकर प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जो संविदाकर्मीयो नियमित करने तक जारी रहेगा धरने के दुसरे दिन जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव मिडिया जसवंतपुरा ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वरसिंह कोलर, प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली जिला कोषाध्यक्ष अचलाराम मेघवाल जिला संयोजक हाप्पुराम विश्नोई नाथुसिंह तीखी रणछोडाराम पुनंक सतीश आचार्य पुनंक खिमाराम माण्डोली आदि विधालय सहायकों ने भाग लिया


