कर्मा बाई जाट महिला संस्था द्वारा गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई

कर्मा बाई जाट महिला संस्था द्वारा गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई

न्यूज़

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।करमाबाई जाट महिला संस्था द्वारा आज केन्द्रीय विद्यालय नाल बीकानेर मे गुड टच बैड टच वर्कशाप आयोजित कर बच्चो को यौन अपराधों से बचने व सतर्क रहने हेतु समझाया गया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक अलका चौधरी के अलावा श्रीमती किरण गौङ सदस्य किशोर न्याय बोर्ड राजस्थान सरकार, अर्चना विश्नोई महिला पुलिस कर्मी व्यास कॉलोनी थाना व सुधा महिला पुलिस कर्मी नाल थाना उपस्थित रही । इस वर्कशाप में बच्चो से संवाद कार्यक्रम किया गया व डेमो के द्वारा बच्चियो को सुरक्षित रहने हेतु समझाया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |