
चुनावों से पहले बीजेपी करवाएगी ‘महाखेल’






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी खेल और खिलाडिय़ों के जरिए जनता को खुश करने की कोशिश में जुटी है। ग्रामीण और शहरी ओलंपिक के बाद अब बीजेपी जयपुर में महाखेल का आयोजन करने जा रही है। इसमें जयपुर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों की 630 टीमें शामिल होंगी। गुरुवार को जयपुर में महाखेल आयोजन की जानकारी देते हुए सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ करोड़ों रुपए की बर्बादी कर ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन किया था।
इससे खेल और खिलाडिय़ों दोनों को कोई फायदा नहीं हुआ। हमारा लक्ष्य खेल और खिलाडिय़ों दोनों को विकसित करना है। इसलिए हम हमारे द्वारा डेवलप किए गए 32 स्टेडियम में ही महाखेल का आयोजन करेंगे। इनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरुस्कार के साथ ही बेहतर ट्रेनिंग के लिए भी चुना जाएगा। ताकि वह भविष्य में भारत और राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर सके।


