
पत्नी को दिखने अस्पताल आये बुजुर्ग की जेब से निकले हजारों रुपए, सीसीटीवी बंद होने से नहीं लगा सुराग





खुलासा न्यूज, चूरू। जिले की तारानगर तहसील में गुरुवार दोपहर पत्नी का इलाज करवाने आए बुजुर्ग की जेब से 20 हजार रुपए चोरी हो गए। बुजुर्ग को इस बात का पता तब लगा जब वह डॉक्टर के कमरे में पत्नी को लेकर गया। अस्पताल के सीसीटीवी बंद होने से चोर के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया।
अस्पताल में पीडि़त वार्ड 29 निवासी सोहनलाल (72) ने बताया कि बैंक से 20 हजार रुपए निकालने के बाद अपनी पत्नी सावित्री को तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल में दिखाने के लिए ले आया था। अस्पताल में कार्यरत डॉ. देवीलाल जोशी के कमरे में दिखाने के लिए गया। कमरे से बाहर आकर जेब तलाश की तो जेब से 20 हजार रुपए गायब मिले। सोहनलाल ने बताया कि वह बैंक से निकाले यह रुपए किसी को देने वाला था, लेकिन उससे पहले ही किसी ने उसकी जेब से यह पैसे पार कर दिए। घटना की सूचना मिलने पर तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घटना की जानकारी ली। उसमें सामने आया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा काफी दिनों से बंद था, जिसके चलते घटना की रिकार्डिंग सीसीटीवी में नहीं हो पाई। पुलिस ने बुजुर्ग की रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



