
जिले में कड़ाके की सर्दी का सितम, फिर भी निजी स्कूल्स बरते रहे लापरवाही, पढ़ें यह खास रिपोर्ट






पत्रकार, कुशाल सिंह मेड़तियां की रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में अभी कड़ाके की सर्दी कहर ढहा रही है, वहीं दूसरी ओर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई निजी स्कूल्स प्रशासन छोटे बच्चों की स्कूल टाईमिंग के मामले में लापरवाही बरत रहे है। छोटे बच्चों को इस कड़ाके की सर्दी में सुबह जल्दी बुलाया जा रहा है, जिससे बच्चे इस सर्दी का सामना करने पर मजबूर हो रहे है। हालांकि दबी जुंबा में बच्चों के अभिभावक भी स्कूल टाईमिंग का विरोध कर रहे हैं, लेकिन खुलकर सामने नहीं आने के कारण स्कूल प्रशासन हावी है। शहर के कुछ स्कूल्स ऐसे है जिनमें छोटे बच्चों को सुबह आठ बजे बुलाया जा रहा है, जबकि इस कड़ाके की सर्दी में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल का समय कम से कम दस बजे तक होना चाहिए, परंतु स्कूल प्रशासन अपनी सहूलियत के चलते बच्चों को परेशान करने का काम कर रहे है। हालांकि कलेक्टर व शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में हस्तक्षेप न कर टाईमिंग का मामला स्कूल प्रशासन पर छोड़ रखा है, जिसके चलते स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। लेकिन प्रशासन को भी चाहिए कि सर्दी को देखते हुए निजी स्कूलों को बच्चों को सही समय पर बुलाने के लिए पाबंद करें। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार जिले में अभी दो-तीन सर्दी कुछ हद कम रहेगी, परंतु उसके बाद पूरे जनवरी माह में सर्दी का शीतम जारी रहेगा।


