किन्नू वैक्सिंग प्लांट में अवैध सिलेंडर बरामद, डीएसओ ने की कार्रवाई - Khulasa Online किन्नू वैक्सिंग प्लांट में अवैध सिलेंडर बरामद, डीएसओ ने की कार्रवाई - Khulasa Online

किन्नू वैक्सिंग प्लांट में अवैध सिलेंडर बरामद, डीएसओ ने की कार्रवाई

खुलासा न्यूज श्रीगंगानगर। शहर से सटे रीको इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार शाम एक किन्नू वैक्सिंग प्लांट पर छापा मारकर डीएसओ ने 52 अवैध रसोई गैस सिलेंडर बरामद किए। इनका उपयोग अवैध रूप से किन्नू की वैक्सिंग के दौरान इन्हें सुखाने के लिए किया जाता है। सोमवार शाम डीएसओ ऑफिस को यहां किन्नू की वैक्सिंग में उपयोग के लिए रसोई गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण की जानकारी मिली। इस पर मौके पर टीम ने पहुंचकर सिलेंडर जब्त किए।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब साढ़े पांच बजे डीएसओ राकेश सोनी रीको स्थित समृद्ध एग्रो फूड फर्म पर पहुंचे। उन्होंने वहां जांच की तो किन्नू की वैक्सिंग के लिए इंडेन कंपनी के 52 गैस सिलेंडर मौके पर मिले। इस बारे में पूछताछ करने पर कंपनी प्रबंधन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर मौके पर सिलेंडरों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद इन गैंस सिलेंडरों को मूमल गैस एजेंसी के सुपुर्द किया गया है। डीएसओ राकेश सोनी के नेतृत्व में गई टीम में ईओ संदीप गौड़, ईआई पूजा, ईआई धर्मपाल और इकबालसिंह शोमिल थे। दरअसल, इस बारे में जिला कलेक्टर को शिकायत मिली थी। इस पर रसद विभाग की टीम एक्टिव हुई और कार्रवाई शुरू की। फर्म के मालिक रामअवतार बंसल है। मौके पर सिलेंडर को कब्जे में लेकर मूमल गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26