जुआरियों पर नोखा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई - Khulasa Online

जुआरियों पर नोखा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों से तीन जुआरियों को पकड़ा है जिनके कब्जे से 5,270 रुपए जब्त किये।

पहली कार्रवाई:- सौभाग्यसिंह सउनि मय पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त आसूचना संकलित कर दिनांक 05.01.2023 को कस्बा नोखा में राजेन्द्र पेट्रोल पम्प के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ सट की खाईवाली करते एक आरोपी मांगीलाल पुत्र श्रीराम जाति बिश्नोई उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 39 जोरावरपुरा नोखा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जा से सट्टा पर्ची व 3190 रूपये सट्टा राशि जब्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

दूसरी कार्रवाई:- सुरेशसिंह सउनि मय पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त आसूचना  संकलित कर दिनांक 05.01.2023 को कस्बा नोखा में नागौर रोड़ पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ सट की खाईवाली करते एक आरोपी कैलाश मोची पुत्र हीरालाल जाति मोची उम्र 55 साल निवासी वार्ड नं. 22 नोखा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जा से सट्टा पर्ची व 1730 रूपये सट्टा राशि जब्त कर आरोपी कैलाश मोची के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

तीसरी कार्रवाई:- गोविन्दसिंह सउनि मय पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त आसूचना संकलित कर दिनांक 05.01.2023 का े कस्बा नोखा में टैक्सी स्टैण्ड के पास नवली गेट पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ सट की खाईवाली करते एक आरोपी अशोक गिरी पुत्र राजूगिरी जाति गिरी उम्र 26 साल निवासी तेजाजी मंदिर के पास नोखा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जा से सट्टा पर्ची व 350 रूपये सट्टा राशि जब्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:- ईश्वरप्रसाद पुनि, सौभाग्यसिंह सउनि, सुर ेशसिंह सउनि, गोविन्दसिंह सउनि, जितेन्द्र कानि, विक्रमसिंह कानि, आत्माराम कानि, मूलाराम कानि, दिनेश कानि, बलवीर कानि व वीरसिंह सीटी आरएसी पुलिस थाना नोखा शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26