हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, चार को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार - Khulasa Online हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, चार को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार - Khulasa Online

हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, चार को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हत्या के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई देशनोक पुलिस ने की है। पुलिस ने लाठी,डंडो से हत्या के मामले में वांछित चल रहे केसरदेसर जाटान के रतिराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस हत्या के मामले में पूर्व में भी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दे कि 19 नवमबर को शिवलाल जाट ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके पिता चौपाल पर बुजुर्गो के पास बैठे थे। इसी दौरान आरोपी एकराय होकर आए और लाठी,डंडो,सरियों सेे मारपीट की। जिससे उनकी मौत हो गयी थी।

यह था मामला
19 नवंबर 2022 को परिवादी श्री शिवलाल पुत्र रतीराम जाति जाट निवासी केसरदेसर जाटान ने थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी थी कि 18 नवंबर 2022 की रात्रि के वक्त करीब 10.30 बजे मेरे पिता हरदासराम गांव में विश्वकर्मा मंदिर के पास चौपाल में बुजुर्गों के साथ बैठे थे। तभी चार-पांच मोटरसाईकिलों पर रामनिवास पुत्र धर्मा राम, दिनेश, लालचन्द पुत्र हुक्माराम कस्वां, लालचन्द्र पुत्र गंगाराम कस्वा, नेनूराम पुत्र धर्मा राम, रामचन्द्र पुत्र धर्मा राम व 6-7 व्यक्ति हाथों में लाठी, डंडो व सरियों से लैस होकर आये तथा आते ही मेरे पिता रतीराम को चौपाल से घसीटकर बाहर लाये और उनके साथ लाठी, डंडो व सरियों से मारपीट कर उनकी हत्या कर दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26