पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, पानी की डिग्गी में डुबाकर मारने के प्रयास का लगाया आरोप

पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, पानी की डिग्गी में डुबाकर मारने के प्रयास का लगाया आरोप

खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 6पी के गांव 2 पी में एक पति के द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। विवाहिता के मायके वालों ने अपने ही दामाद पर विवाहिता को पानी की डिग्गी में डुबाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए अनूपगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। घायल विवाहित का अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल पदम सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसे घर पर दबिश दी जा रही है।

 

दामाद पर लगाया मारपीट का आरोप
79 जीबी निवासी विवाहिता सुमन के पिता कृष्ण ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसने अपनी लड़की सुमन की शादी 9 वर्ष पहले गांव 2 पी के सुरजीत पुत्र रामस्वरूप से की थी। शादी के बाद से ही सुरजीत उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा और वह शराब पीने का भी आदी है। कृष्ण ने पुलिस को बताया कि पहले भी सुरजीत उसकी बेटी के साथ कई बार मारपीट कर चुका है। मगर पंचायत में माफी मांग लेने के बाद मामला रफा-दफा हो जाता था। विवाहित के पिता ने पुलिस को बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे उसके दामाद सुरजीत का फोन उसके पास आया और कहा कि ”मैंने आपकी बेटी को पीटा है और अब इसे डिग्गी में डुबाकर मारूंगा। तुम्हें जो करना है कर लो”। कृष्ण ने बताया कि आज सुबह वो अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ अपनी बेटी के ससुराल गए थे और ससुराल से वह अपनी बेटी को मायके ले आए। मायके पर आकर जब उसने अपनी बेटी से घटना के बारे में पूछा तो उसकी बेटी ने बताया कि सोमवार रात उसके पति सुरजीत ने उसे बांधकर लाठी-डंडों से पिटा। साथ ही चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। सुमन ने बताया कि जब उसने उसके पति को मारने से रोका तो उसके पति ने उसे घर के अंदर बनी पानी की डिग्गी में फेंक दिया। जब उसने शोर मचाया तो उसके पति ने ही उसे डिग्गी से बाहर निकाल लिया। लड़की के पिता कृष्ण पुलिस को रिपोर्ट देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर वह अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और लड़की के पिता की ओर से जो रिपोर्ट दी गई है उस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |