CET पात्रता परीक्षा से पहले कपड़े उतार कर होगी तलाशी : कड़ाके की सर्दी में जैकेट, ब्लेजर, शॉल-मफलर पर पाबंदी - Khulasa Online CET पात्रता परीक्षा से पहले कपड़े उतार कर होगी तलाशी : कड़ाके की सर्दी में जैकेट, ब्लेजर, शॉल-मफलर पर पाबंदी - Khulasa Online

CET पात्रता परीक्षा से पहले कपड़े उतार कर होगी तलाशी : कड़ाके की सर्दी में जैकेट, ब्लेजर, शॉल-मफलर पर पाबंदी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में दिनों-दिन बढ़ती सर्दी के बीच 7 और 8 जनवरी को 2996 पदों के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 11 लाख 27 हजार 659 अभ्यर्थी शामिल होंगे। लेकिन परीक्षा में अभ्यर्थियों को सवालों के साथ ही कड़ाके की सर्दी का भी सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह है बोर्ड ओर से जारी गाइडलाइन। जिसके अनुसार अभ्यर्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। वहीं अभ्यर्थी सर्दी से बचने के लिए सिर्फ शर्ट, बिना जेब वाली स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो वहीं पहन सकेंगे।

इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी भी हेट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगी। इस दौरान परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थियों को गर्म कपड़े उतार अपनी तलाशी भी देनी पड़ेगी। बता दें कि CET ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जनवरी को चार परियों किया जाएगा। जिसमें पहली पारी का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी का पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक होगा।

अभ्यर्थियों के लिए ये गाइडलाइन

ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
  • यहां ‘Get Admit Card’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब गेट एडमिट कार्ड ऑफ रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • आपका RSMSSB CET Admit Card 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26