
लोगों में भय, कोरोना को लेकर बीकानेर कितना तैयार ?






बीकानेर के मेडिकल कॉलेज व बीकानेर शहर में स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल और गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी ड्रिल किया गया। बीकानेर में इस समय कुल 20 ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं। इन सभी प्लांट्स को परखा गया। अधिकांश प्लांट सही पाए गए इन प्लांट से ऑक्सीजन जनरेट भी की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि कहीं अत्यावश्यक होने पर यह खराब ना मिले। सीएमएचओ डॉक्टर अबरार पंवार ने बताया कि बीकानेर में 1000 बेड ऑक्सीजन सुविधा के साथ उपलब्ध है। फिलहाल सभी सही काम कर रहे हैं। जहां पर बैड खराब होंगे, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में आठ ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं। उन सभी को चेक किया गया कहीं-कहीं गड़बड़ी मिली जिसे ठीक किया जा रहा है। वही ऑक्सीजन बेड भी सही पाए गए हैं।


