Gold Silver

दो युवकों के साथ मारपीट कर जेब से निकालें रुपए

बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में दो युवकों के साथ मारपीट कर जेब से रुपए निकालने का मामले सामने आए है। पहला मामला नाल पुलिस थाना क्षेत्र के गांव जयमलसर का है। जहां जयमलसर निवासी जुगल सिंह (46) पुत्र नरपत सिंह ने जयमलसर निवासी भीम सिंह, बजरंग सिंह, सोहन सिंह, कुलदीप सिंह, रवि व अरूण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि 24 दिसंबर को आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देकर जेब से 20 हजार रुपए निकाल ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं मारपीट का दूसरा मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला पांचू थाना क्षेत्र के काहिरा निवासी डालूराम पुत्र पुराराम जाट ने काहिरा निवासी भोमाराम व दीपाराम के खिलाफ दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है कि 24 दिसंबर नोखा बागड़ी कॉलेज के पास आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जेब से 30 हजार रुपए निकाल लिये। पुलिसने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26