प्रोफेसर कहता लड़कियों को डीपी पर अच्छे-अच्छे फोटो खींचकर लगाया करो - Khulasa Online प्रोफेसर कहता लड़कियों को डीपी पर अच्छे-अच्छे फोटो खींचकर लगाया करो - Khulasa Online

प्रोफेसर कहता लड़कियों को डीपी पर अच्छे-अच्छे फोटो खींचकर लगाया करो

जयपुर। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार के मामले में रोज नए आरोप लग रहे हैं। अब सामने आया कि प्रोफेसर अक्सर स्टूडेंट्स की मोबाइल डीपी पर नजर रखता था।

स्टूडेंट्स की फूल पत्तियों की डीपी देखकर वो ग्रुप में सलाह देता था कि डीपी पर अच्छे-अच्छे फोटो खींचकर लगाया करो। स्टूडेंट्स डीपी पर अपनी अच्छी फोटो लगाते थे तो प्रोफेसर उसका स्क्रीन शॉट लेकर रख लेता था। SIT की टीम ने प्रोफेसर गिरीश परमार का मोबाइल जब्त किया था। जांच के दौरान उसके मोबाइल से कई स्टूडेंट्स के डीपी के स्क्रीन शॉट मिले हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच पूरी की
वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन भी राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर इन्वेस्टिगेशन की। आयोग के सदस्यों ने SIT के साथ मिलकर स्टूडेंट्स व स्टाफ के लोगों से पूछताछ की। आयोग के सदस्य जांच पूरी कर शनिवार शाम करीब 5 बजे रवाना हुए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम को खुलकर बातें बताई हैं। साथ ही सेफ्टी व सुरक्षा की कमजोरियों के बारे में जानकारी दी है। आयोग की टीम ने यूनिवर्सिटी में सेफ्टी, सिक्योरिटी व CCTV कैमरों को लेकर चिंता जताई है। साथ ही गर्ल्स हॉस्टल की तरफ लाइटिंग की कमी महसूस की।
SIT ने भी 10 लोगों के बयान लिए
एडिशनल एसपी व SIT इंचार्ज उमा शर्मा के साथ मिलकर डीएसपी अमर सिंह ने भी दो दिन तक यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स व स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार SIT की टीम ने 10 स्टूडेंट्स व अन्य स्टाफ के बयान लिए हैं।
डीएसपी व SIT टीम के सदस्य अमर सिंह ने बताया कि RTU के संबंध में दो छात्राओं द्वारा मामला दर्ज करवाया था। दोनों मामलों में जांच की जा रही है। शनिवार को भी RTU कैंपस में छात्र-छात्राओं के बयान लिए हैं। एक छात्रा द्वारा शिकायत दी गई थी, उस शिकायत की जांच चल रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26