Gold Silver

जैतपुर की गोपीनाथ गौशाला के चारा भंडारण में लगी भीषण आग, चार हजार क्विंटल जला चारा,देखें वीडिय़ो

महेश देरासरी
महाजन । समीपवर्ती गांव जैतपुर में स्थित गोपीनाथ गौशाला के चारा भंडारण में देर रात को अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर सैंकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । और पानी व मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास करने में जुट गए। लेकिन आग कम होने के बजाय बढ़ने लगी। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की सूचना पर सुरतगढ़ से दमकल भी घटना स्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने दमकल की मदद से करीब दस घण्टे बाद आग पर काबू पाया। तब तक आग से गौशाला के भंडारण में रखे करीब चार हजार क्विंटल चारा जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका । ग्रामीणों ने बताया कि आग बढ़ने के कारण गायो व अन्य पशुओ को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल दिया । जिससे बड़ी अनहोनी टल गई । कस्बे के जनप्रतिनिधियों ने लूणकरणसर एसडीएम, लूणकरणसर तहसीलदार व महाजन नायब तहसीलदार को हादसे की जानकारी दी। ।

Join Whatsapp 26