अब शराब के ठेके पर नही होगा जाली झरोखे पुलिस ने दिखाई सख्ती - Khulasa Online अब शराब के ठेके पर नही होगा जाली झरोखे पुलिस ने दिखाई सख्ती - Khulasa Online

अब शराब के ठेके पर नही होगा जाली झरोखे पुलिस ने दिखाई सख्ती

बीकानेर। सीएम अशोक गहलोत द्वारा अवैध शराब की रोकथाम और नियत समय बाद बिक्री पर रोक लगाने के आदेशो के बाद अब बीकानेर के शराब ठेको पर पुलिस की सख्ती दिखने लगी है। बीते पांच दिनो से पुलिस रात आठ बजते ही ठेकों पर ताले लगाने पहुंच रही है। इतना ही पुलिस को अब शराब ठेकों की खिडकी, दीवार के छेद, शटर के नीचे टू हुए पत्थर को ठीक करवाना होगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया, सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों के साथ सुरक्षा सखियों को इसके लिए जागरूक करना होगा। इनमें से किसी भी माध्यम से रात आठ बजे बाद शराब बिकने की जानकारी मिलने पर ठेके का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) डॉ. रवि प्रकाश ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री अपराध बढने का प्रमुख कारण है। इस पर प्रभावी नियंत्रण की आवश्यकता है। ऐसे में शराब की तस्करी के साथ निर्धारित समय के बा बिक्री को रोकना होगा।

जांच के लिये गठित होगी टीमें शराब ठेकों के सत्यापन के लिए पुलिस अधीक्षक को जिला आबकारी अधिकारी के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करनी होगी। सभी वृताधिकारियों, थानाधिकारियों एवं आबकारी निरोधक दस्तों को सम्मिलित करते हुए सभी लाइसेंसी शराब की दुकानों का भौतिक सत्यापन करना होगा। इस दौरान शराब की दुकानों के वैकल्पिक द्वार शराब की बिक्री के लिए बनाई गई खिडक़ी, दीवार में छेद और शटर में अंतराल को ठीक करवाना होगा। इतना ही पुलिस को गश्त के दौरान शराब ठेकों के पास लगने वाले ठेलों, थडिय़ों और होटलों की भी नियमि जांच करनी होगी। शराब की दुकान रात आठ बजे बाद खुली या वैकलि से शराब की बिक्री पाए जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस के सोशल मीडिया अकाउं पर किसी भी शराब की दुकान के खुले पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करनी होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26