बीकानेर पुलिस की नाकाबंदी से नही भाग सकता अपराधी

बीकानेर पुलिस की नाकाबंदी से नही भाग सकता अपराधी

बीकानेर, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश की ओर से बीकानेर पुलिस रेंज में लागू किये गये नाकाबंदी के नये माड्यूल से वारदात के बाद अपराधियों का बचकर भाग निकलना मुश्किल हो गया है। इसके चलते शनिवार की सुबह हनुमानगढ़ में फिरौती वसूली के लिये मंडी कारोबारी के प्रतिष्ठान पर सरेआम फायरिंग कर फरार हुए तीनों कुख्यातों को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंतराल में ही दबोच लिया। इनमें दो अपराधी बीकानेर जिले और एक अपराधी जयपुर में पकड़ा है। पुलिस तीनों से कड़ी पूछताछ कर इनकी गैंग का नेटवर्क पता लगाने में जुटी है। रेंज में अपराधों की रोकथाम के लिये आईजी ओमप्रकाश ने पिछले महिने ही नाकाबंदी का नया मॉड्यूल लागू किया है। इसके चलते अपराधिक वारदात के घटित होते ही समूची रेंज में चारों पुलिस अधीक्षकों की निगरानी में ए श्रेणी की नाकाबंदी लागू कर दी जाती है। शनिवार को जब हनुमानगढ़ की धानमंडी में फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई उसके तुरंत बाद समूची रेंज में नये मॉडयूल की नाकाबंदी कर दी गई। ऐसे में अपराधियों को बीकानेर रेंज का बॉर्डर पार हरियाणा पंजाब की तरफ फरार होने के सारे रास्ते बंद हो गये ऐसे में पुलिस ने उन्हे चौबीस घंटे के अंतराल ही दबोच लिया। आईजी ने रेंज में नाकाबंदी का नया मॉड्यूल लागू करने के साथ पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में चेता दिया था कि अपराधी किसी सूरत में बचकर भागने नहीं चाहिए है। आईजी की नाकाबंदी के नये मॉड्यूल के बाद अब हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के शराब तस्करों ने अब राजस्थान से अपना रूट ही बदल लिया है । जानकारी में रहे कि पहले गुजरात में राजस्थान के रूट से शराब की सबसे ज्यादा तस्करी होती थी लेकिन नये मॉड्यूल की नाकाबंदी के बाद शराब तस्कर कानेर रेंज की ओर रूख से घबराने लगे है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |