Gold Silver

राहुल गांधी के सामने फूट-फूटकर रोई लड़की

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा बूंदी के कापरेन के पास बालापुरा चौराहे पर शाम करीब सवा छह बजे पूरी हुई। आज केशोरायपाटन के गुडली चौराहे से सुबह यात्रा शुरू हुई थी, जिसमें कुल 23.50 किलोमीटर का सफर तय किया गया।

उधर, राहुल गांधी ने केशोरायपाटन के पास बच्चों से मुलाकात की। एक बच्ची से राहुल ने परिवार, पढ़ाई, माता-पिता के बारे में पूछा। पिता के बारे में जिक्र आते ही बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी। इस बच्ची के पिता का निधन हो चुका है। राहुल गांधी ने बच्ची को हौसले से काम लेने को कहा। हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। राहुल ने सीएम अशोक गहलोत से बच्ची का ध्यान रखने और मदद को कहा है।

Join Whatsapp 26