मुंह पर बंधा ढाटाधारियों की अब नही है खेर

मुंह पर बंधा ढाटाधारियों की अब नही है खेर

बीकानेर। शहर के अंदरूनी क्षेत्र दाऊजी रोड चूनगरान मोड़ पर एक स्कूटी सवार महिला के गले से चेन तोड़ ले जाने वाले बदमाश और उसके साथी का पुलिस को 32 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा है। सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद उसकी पहचान नहीं हाे पाई। मुंह पर बंधा ढाटा बदमाशों की पहचान में बाधक बन रहा है। नतीजा शनिवार को सामने आया। जब पुलिस का सारा जोर ढाटाधारियों (स्कार्फ पहने दोपहिया सवारों-राहगीरों) की पहचान कर उनकी छानबीन पर रहा। बीच-बजार में चेन-स्नेचिंग की वारदात करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए दो थाने के अलावा डीएसटी टीम लगी हुई है।
नौ संदिग्धों को उठाया, 28 दुकानों के सीसीटीवी खंगाले
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया के निर्देशन में सीओ सिटी दीपचंद, नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान के साथ कांस्टेबल बुद्धराम, छगनलाल, रमेश एवं डीएसटी के एएसआइ रामकरणसिंह, साइबर सेल के दीपक यादव, सत्तार खान, योगेन्द्र, लखविन्द्र की टीम चेन-स्नेचरों को पकड़ने में पिछले 32 घंटे से जुटी है लेकिन अब उनके सीसीटीवी फुटेज के अलावा कुछ नहीं लगा है। पुलिस ने दो दिन में 28 दुकानों के सीसीटीवी खंगाले तथा नौ संदिग्धों को उठाया, जो पहले से चेन-स्नेचिंग व छीना-झपटी की वारदातों में संलिप्त रहे हैं।
शहर में दिखी पुलिस की सख्ती
शुक्रवार की वारदात के बाद शनिवार को पुलिस ने शहरभर में सख्ती दिखाई। पुलिस की टीमें जगह-जगह तैनात रहीं। हर आने-जाने वाले खासतौर से ऐसे बाइक चालकों की जांच की, जिन्होंने मुंह पर स्कार्फ या कपड़ा बांध रखा था।
यह है मामला
नयाशहर थाना क्षेत्र में चूनगरान मोड़ पर िस्थत एक जनरल स्टोर पर एक महिला अपने बच्चे के साथ स्कूटी पर सामान लेने गई थी। तभी वहां आए एक युवक ने पीछे से सोने की चेन तोड़ ली और भाग निकला।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |