
बीकानेर / पर्स छीनने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार, मोटरसाईकिल, रूपये व कागजात बरामद, कई और हो सकते है खुलासे







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मारपीट कर पर्स छीनने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह कार्यवाही पुलिस थाना सदर द्वारा की गई। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, रूपये व कागजात बरामद किए है । आरोपियों से शहर में हो रही अन्य मोबाईल व पर्स छिनने की घटनाओं का खुलासा हो सकता है । फ़िलहाल आरोपियों से गहनता से पूछताछ कि जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गठीत टीम द्वारा तकनीकि सहायता व मुखबीर की इतला से आरोपीगण आकाश जैदिया उर्फ सीपु को नामजद कर गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिमान के कब्जा से घटना में प्रयुक्त जैर सवारी मोटरसाईकिल व मुस्तगीस के रुपये व कागजात बरामद किये गये व मुल्जिमान से शहर में हो रही अन्य मोबाईल छीनने की घटनाऐ खुलने की संभावना है जिस बाबत मुल्जिमान से गहनता से अनुसंधान जारी है।
इन्हें किया गिरफ़्तार
पीयुष रावत पुत्र श्दिनेश जाति रावत उम्र 19 साल निवासी रावतो का मौहल्ला नगर निगम के पास बीकानेर, आकाश जैदिया उर्फ सिपु पुत्र श्मुकेश जाती वाल्मिकी उम्र 18 साल 6 माह निवासी इन्द्रा कॉलोनी को गिरफ़्तार किया है ।


