अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी गिरी नहर में, ग्रामीणों ने ड्राइवर को निकाला सुरक्षित

अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी गिरी नहर में, ग्रामीणों ने ड्राइवर को निकाला सुरक्षित

बीकानेर। दुग्ध की कैन से भरी पिकअप गाङी अनियंत्रित होकर गुरुवार की रात इंदिरा गांधी नहर की आरडी 264 पुलिया के पास कंवरसेनलिफ्ट नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि चालक को जैसे-तैसे बचा लिया गया। पुलिस का दावा है कि गश्त पर चल रही टीम के सदस्यमौके पर पहुंच गए, जिससे चालक को बचाया जा सका।डूडीवाली निवासी कन्हैयालाल पिकअप गाड़ी में दुग्ध लेकर मलकीसर डेयरी जा रहे थे। नहर के ऊपर से निकलते हुए उनकी गाड़ीअसंतुलित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी। चालक ने गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन बहते हुए आगे जाने लगे। पुलिया के पास स्थित होटल संचालक ने गाड़ी को गिरते देख लिया था,उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसऔर आसपास के लोगों ने मिलकर चालक को कुछ ही दूर में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पिकअप पानी में डूब गई, देर रात अंधेरे केकारण पिकअप बाहर नहीं निकाल पाएं।पुलिस गश्ती दल ने बचायाथानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह ने बताया कि पिकअप गिरने सूचना मिली, उस समय लूणकरणसर पुलिस का एक दल लूणकरणसर कस्बे मेंरात्रि गस्त पर था,जैसे ही पिकअप के नहर में गिरने की सूचना मिली, पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। अगर थोड़ी देर होती तो चालक कोबचाना मुश्किल हो जाता।टार्च के सहारे बचायागश्ती दल के पास टॉर्च थी। घना अंधेरा होने के कारण इस टॅार्च के दम पर ही पहले पिकअप कोा नहर में ढूंढा और बाद में उसे बाहर निकाला गया। आसपास भी ऐसा कोई साधन नहीं था, जिससे नहर में रोशनी की जा सके। अब शुक्रवार सुबह नहर से पिकअप निकालने का काम किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |