
शहर के इस इलाके में बन रहा है जरीला कैमिकल का तालाब, कॉलोनी निवासियों ने संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन







बीकानेर। बीकानेर घड़ीसर रोड स्थित हनुमान नगर में जहरीला कैमिकल युक्त पानी का तालाब बन रहा है जिसको लेकर आज कॉलोनी निवासियों ने भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा के साथ संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मुलाकात कर बताया इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फेक्ट्रियो से निकलने वाला कैमिकल युक्त गंदा पानी कुछ दिनों से आने लगा है और अब वहा तालाब बनने लगा है जिससे कॉलोनी वासियों को आंखो में जलन की जलन की शिकायत रहने लगी है और मच्छरों और कई तरह के जानवरो का वास रहने लगा है जिससे बच्चों के लिए बड़ा खतरा है ये गंदा पानी बंद नही हुआ तो ये बीकानेर ने एक और सूरसागर बन जाएगा, संभागीय आयुक्त ने इस विषय को गंभीरता से लिया और कहा कैमिकल फैक्ट्री वालो को पाबंद कर जल्दी ही इसका निस्तारण कर दिया जाएगा, हनुमान नगर से श्रवन सोनी, पवन शर्मा, मनीराम विश्नोई, रामसुख मीणा, मुकेश मीणा उपस्थित रहे।


