फोनपे की नई सुविधा:अब डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं, आधार से भी एक्टिव कर सकेंगे UPI

फोनपे की नई सुविधा:अब डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं, आधार से भी एक्टिव कर सकेंगे UPI

मुंबई फिनटेक प्लेटफॉर्म फोनपे ने ग्राहकों को नई सुविधा दी है। अब इस प्लेटफॉर्म पर आधार के जरिए भी UPI सर्विस एक्टिवेट हो सकेगी। अब तक ग्राहकों को UPI सेटअप के लिए डेबिट कार्ड डिटेल्स देना कंपलसरी थी। इन डिटेल्स के बाद ही यूजर यूपीआई पिन सेट कर पाते थे। डेबिट कार्ड की अनिवार्यता के कारण ऐसे लोग यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं होता था।

फोनपे सर्विस को शुरू करने वाला पहला ऐप
इस सर्विस को शुरू करने के बाद कंपनी ने बयान में कहा- वह आधार बेस्ड यूपीआई ऑनबोर्डिंग सर्विसेज को शुरू करने वाला पहला यूपीआई थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) ऐप है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट का फायदा ले पाएंगे। यदि आप एक नए यूजर हैं और आधार कार्ड के माध्यम से फोनपे पर अपना UPI सेट करना चाहते हैं, तो यहां हम इसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

आधार से UPI एक्टिवेशन की प्रोसेस
1. गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से फोनपे ऐप डाउनलोक करें।
2. फोनपे डाउनलोड करने के बाद ऐप में प्रोफाइल पेज खोलें।
3. पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स टैब पर जाएं और ऐड बैंक अकाउंट ऑप्शन चुनें।
4. बैंक का चयन करें और लिंक्ड मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें।
5. अब फोनपे आपके अकाउंट की डिटेल्स लेगा और UPI से लिंक करेगा।
6. अब आपको डेबिट कार्ड और आधार कार्ड चुनने का ऑप्शन मिलेगा।
7. आधार कार्ड का चयन करें और अपने आधार नंबर के अंतिम छह अंक टाइप करें।
8. ऐसा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
9. अपने मोबाइल नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें और फिर UPI पिन सेट करें।
10. अब आप ऐप पर सभी UPI फीचर्स जैसे पेमेंट और बैलेंस चेक करने में सक्षम होंगे।

UPI की लॉन्चिंग से क्रांति
2016 में UPI की लॉन्चिंग के साथ ही डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक क्रांति आ गई। UPI ने सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी। इससे पहले डिजिटल वॉलेट का चलन था। वॉलेट में KYC जैसी झंझट है, जबकि UPI में ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता।

UPI को NCPI ऑपरेट करता है
भारत में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI के पास है। IMPS, RuPay, UPI, जैसे सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती हैं। सरकार ने 1 जनवरी 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए एक जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क मेंडेटरी किया था।

UPI से जुड़ी खास बातें

  • UPI सिस्‍टम रियल टाइम में फंड ट्रांसफर करता है। एक एप्लिकेशन में कई बैंक अकाउंट लिंक किए जा सकते हैं।
  • किसी को पैसा भेजने के लिए आपको सिर्फ उसके मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर या UPI आईडी की जरूरत पड़ती है।
  • UPI को IMPS के मॉडल पर डेवलप किया गया है। इसलिए UPI ऐप के जरिए आप 24×7 बैंकिंग कर सकते हैं।
  • UPI से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ओटीपी, सीवीवी कोड, कार्ड नंबर, एक्‍सपायरी डेट आदि की जरूरत नहीं होती।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |