
बीकानेर / पूनरासर तिराहे पर देशी शराब बेच रहे युवक को दबोचा







खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ । इस वक़्त श्रीडूंगरगढ़ इलाक़े से खबर सामने आई है । सेरुणा थाना पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब बेचते एक जने को गिरफ्तार किया है। थाने के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सेरुणा गांव में पूनरासर तिराहे पर देशी शराब बेच रहे गांव तालछापर निवासी गोरधन नायक को गिरफ्तार किया है। तलाशी में पुलिस ने आरोपी के पास से देशी शराब के 38 पब्बे बरामद किए।


