Gold Silver

दादी की जयंती पर पोते ने कच्ची बस्तियों में वितरित किए फल-फ्रूट व पुस्तके

 

बीकानेर। मंगलवार को बीकानेर के शहरी परकोटे में स्थित कच्ची बस्ती में एक अनूठा दृश्य देखने को मिला। साले की होली निवासी 21 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता एम.डी. किराडू ने अपनी दादीजी की 67 वीं जयंती पर मुरलीधर स्थित कच्ची बस्ती में फल-फ्रूट वितरित किए एवम बस्ती के बच्चों में अध्यन हेतु पुस्तके वितरित की।

किराडू ने बताया कि उनकी दादी सदैव पढ़ाई का महत्व उन्हें समझाती थी। इसीलिए वे भी इन गरीब बच्चों तक उचित शिक्षा पहुँचाने का कार्य करना चाहते है। इसलिए किराडू व उनकी टीम ने बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार पुस्तके वितरण कर उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी।

Join Whatsapp 26