ईओ के साथ मारपीट के मामले मे पुलिस ने दो जनो को गिरफ्तार किया

ईओ के साथ मारपीट के मामले मे पुलिस ने दो जनो को गिरफ्तार किया

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ ईओ के साथ मारपीट के मामले में श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शांति भंग के आरोप में राजेश भादू संतोष नैण को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि घटना के समय आरोपियों ने योगी पिटाई की थी घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। कल नगरपालिका के तत्कालीन ईओ के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी। दरअसल ईओ के पद पर पिछले दिनों एक अधिकारी का ट्रांसफर किया गया था लेकिन पहले से पदस्थापित भवानीशंकर व्यास इस पद पर अदालत से स्टे ले आए। इसी कारण एक ही कुर्सी पर बैठने के लिए दोनों अधिकारियों में विवाद था।सोमवार सुबह भवानीशंकर व्यास पहले पहुंचे और श्वह्र की सीट पर जाकर बैठ गए। इसके बाद हाल ही में ट्रांसफर होकर आए ललित सिंह देथा सीट पर बैठने के लिए पहुंचे। वहां पहले से व्यास को देखकर वो नाराज हुए। इस पर देथा को सीट पर देखने के इच्छुक लोगों ने व्यास को सीट से हटने के लिए कहा। व्यास ने अदालती आदेश से बैठने की जानकारी दी तो कुछ लोग आगबबूला हो गए। पहले नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन हुआ और बाद में मारपीट शुरू हो गई। यहां तक कि पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों ने व्यास पर हमला कर दिया। थाप मुक्कों के साथ लातों से मारा गया। बाद में तीन चार सिपाहियों ने व्यास को घेर लिया। फिर भी कुछ लोग घूमकर आए और पिटाई करने लगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |