ईओ मारपीट प्रकरण मे आया बड़ा अपडेट, व्यास को सरकार ने किया निलंबित

ईओ मारपीट प्रकरण मे आया बड़ा अपडेट, व्यास को सरकार ने किया निलंबित

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ ईओ प्रकरण में सोमवार को नगरपालिका में जम कर गहमागहमी हुई और स्थानांतरण के बाद भी सोमवार को ईओ की सीट पर बैठने वाले भवानीशंकर व्यास की पिटाई भी कर दी गई। इसको लेकर सरकार की किरकिरी हुई है। हंगामे की गूंज जयपुर की गलियारों तक पहुंच गई एवं लगातार सरकार के आदेशों की अनदेखी करने के कारण सरकार सक्रिय हो गई है। राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा ईओ भवानी शंकर व्यास को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव ह्देश कुमार शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेशों में व्यास के विरूद्ध श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका से संबधित विभागीय जांच एवं कार्यवाही को विचाराधीन बताते हुए व्यास को निलंबत कर दिया गया है। निलंबन काल में व्यास का मुख्यालय भी नगर पालिका परतापुरगढ़ी, बांसवाड़ा रखा गया है।

Join Whatsapp 26