बदमाशों ने दिखाई हिम्मत खोद डाली जेल में सुरंग - Khulasa Online बदमाशों ने दिखाई हिम्मत खोद डाली जेल में सुरंग - Khulasa Online

बदमाशों ने दिखाई हिम्मत खोद डाली जेल में सुरंग

जयपुर। फिल्म शोले के बेहद चर्चित किरदार अंग्रेजों के जमाने के जेलर असरानी की जेल में ही सुरंग नहीं खोदी गई थी बल्कि राजस्थान में तो सेशन कोर्ट में बनी जेल में ही बदमाशों ने इसे अमली जामा पहना दिया है. राजस्थान में बेखौफ हो रहे बदमाशों ने प्रदेश की बड़ी सेशन कोर्ट परिसर में बनी अस्थाई जेल में ही सुरंग खोद डाली. यह सुरंग शातिर बदमाशों ने रातोंरात ही बनाई थी. इस सुरंग के जरिए किसी हाई प्रोफाइल कैदी को छुड़ाने की साजिश को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई रही है. लेकिन समय रहते पता चल जाने पर कैदियों को फिर वहां नहीं लाया गया. कोर्ट परिसर में सुरंग का मामला सामने आते ही पुलिस फोर्स के होश फाख्ता हो गए और वहां हडक़ंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार जयपुर की सेशन कोर्ट राजस्थान की सबसे बड़ी सेशन कोर्ट है. यहां करीब 150 अधिक कोर्ट हैं. यहां करीब बीस हजार वकील प्रेक्टिस करते हैं. यहां दिनभर भीड़ भडक्का और पुलिस की आवाजाही रहती है. यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी पुख्ता मानी जाती है. लेकिन इसी कड़ी सुरक्षा और भारी भीड़ वाले सेशन कोर्ट में सोमवार को जो हैरतअंगेज घटना हुई उससे पुलिस सकते में आ गई और उससे कोई जवाब देते नहीं बना.
बैरिक के अंदर सुरंग के ऊपर की टाइल ही नहीं हटाई गई थी
जयपुर के सेशन कोर्ट परिसर में बनी अस्थाई जेल में रातोंरात एक सुरंग खोद दी गई. ये सुरंग अस्थाई जेल की बाहरी दीवार के नीचे से लेकर जेल की बैरिक तक खोदी गई थी. बस केवल बैरिक के अंदर सुरंग के ऊपर की टाइल ही नहीं हटाई गई थी. सोमवार को सुबह जब पुलिस के दो जवान कैदियों को इस अस्थाई जेल में शिफ्ट करने से पहले मुआयना कर रहे थे तब उनकी नजर जेल की दीवार के पास बनी इस सुरंग पर पड़ी.
कैदियों को सेंट्रल जेल से कोर्ट की अस्थाई जेल में लाने से रोका
सुरंग का खुलासा होते ही कैदियों को सेंट्रल जेल से कोर्ट की अस्थाई जेल में लाने से रोक दिया गया. कैदियों को पेशी के दौरान अलग अलग जेलों से लाया जाता है. कोर्ट में पेशी होने तक उन्हें इस अस्थाई जेल की बैरिक में रखा जाता है. सुरंग का खुलासा होते ही पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया. तुंरत मामले की जांच शुरू कर दी गई. इसके लिए फिलहाल सुरंग के मुंह पर पत्थर रखकर उसे अस्थाई रूप से बंद किया गया है. वीडियो और तस्वीरों से देख सकते हैं कि यह सुरंग करीब पांच फीट गहरी है. वकील आंशकित है कि ये सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26