
बीकानेर से सनसनीख़ेज़ मामला : 9 वर्ष तक भाभी के साथ दुष्कर्म, डी॰एन॰ए॰ टेस्ट के बाद देवर की हुई गिरफ़्तारी






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । क्षेत्र में गत 25 अप्रैल को एक महिला ने अपने पति के भोले होने का फायदा उठाते हुए देवर द्वारा दुष्कर्म करने, 9 वर्षो तक शोषण करने, मारपीट करने, अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने का आरोप लगाते हुए गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़िता ने आरोपी के दुष्कर्म से एक बेटी भी होने का दावा किया था। पारिवारिक मामला होने से पुलिस ने भी इस मामले में सतर्कता बरती। क्योकि इन दिनों पारिवारिक सम्पति के विवाद में भी गम्भीर धाराओं के झूठे मुकदमे भी दर्ज करवाई जाने लगे हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिसकर्मी एसआई बलवीर मील को मामले की जांच सौंपी गई। मील ने बताया कि मामले की गहन जांच की गई और आरोपी व पीड़िता की 2.5 वर्ष की बच्ची का डीएनए टेस्ट करवाया गया। डीएनए में बच्ची का पिता आरोपी का ही होना सामने आया और इसके बाद आरोपी की गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से उसे बीकानेर जेल भेज दिया गया। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।


