
बीकानेर में कांस्टेबल को रिश्वत लेते दबोचा






बीकानेर। जिले के महाजन थाना में हवलदार को ट्रेप किया है। मिली जानकाकरी के अनुसार महाजन थाने मे तैनात कांस्टेबल महेश कुमार ने ट्रक छोडऩे के एवज से परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिस पर एसीबी ने सत्यपान करते हुए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई की टीम ने आज रुपये लेते हवलदार को ट्रेप किया है।


