चुनावी वर्ष में गहलोत सरकार की नए जिलों की सौगात देने की तैयारी - Khulasa Online चुनावी वर्ष में गहलोत सरकार की नए जिलों की सौगात देने की तैयारी - Khulasa Online

चुनावी वर्ष में गहलोत सरकार की नए जिलों की सौगात देने की तैयारी

अजमेर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से प्रदेश में नए जिले की कवायद में अजमेर जिले का ब्यावर भी शामिल है। चुनावी वर्ष में सरकार नए जिलों की सौगात देने की तैयारी में जुट गई है। इसी को लेकर आगामी बजट से पूर्व प्रस्तावित जिलों को लेकर रिपोर्ट संकलन का काम भी शुरू कर दिया गया है।
राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला कलक्टर (भू अभिलेख) अजमेर की ओर से भी अजमेर जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से अपने-अपने विभागों से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि ब्यावर को जिला बनाने में कितने संसाधन एवं भौतिक स्थिति एवं मैन पावर की जरूरत पड़ेगी।
जिला मुख्यालय के विभिन्न विभाग जुटे तैयारी में
जिला कलक्टर अंशदीप की ओर से जिला अधिकारियों को मिले निर्देश के बाद इसकी तैयारी में अधिकारी व मातहत कार्मिक भी जुट गए हैं। विभागवार ब्यावर में जिन संसाधन की जरूरत पड़ेगी उनकी रिपोर्ट बनाकर देनी है, ताकि आगामी बजट से पूर्व इन प्रस्तावों को लेकर तैयारी की जा सके।
दीपावली से पहले बेरोजगारों को तोहफा, गहलोत सरकार ने खोला हजारों सरकारी नौकरियों का पिटारा
यह मांगी जानकारी
– कार्यालय व आवास के नए भवन के लिए भूमि की आवश्यकता।
– राजकीय भूमि उपलब्धता व स्थान का नाम व शहर से अनुमानित दूरी।
– क्या भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता है।
– मौजूदा भवन जिनमें कार्यालय प्रारंभ किया जा सकता है।
– नवीन भवन निर्माण के लिए आवश्यकता
– अनुमानित लागत
– रिहायशी मकानों की उपलब्धता व आवश्यकता
– कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी एवं नए जिला सृजन पर आवश्यकता
ब्यावर में यह हैं वर्तमान में कार्यालय
– रोडवेज डिपो
– जिला उद्योग केन्द्र
– जिला अस्पताल एकेएच
– जिला श्रम कार्यालय
– जिला क्षय निदान केन्द्र
– खनिज अभियंता कार्यालय
– उप कोषागार
– पुलिस वृताधिकारी कार्यालय
– रीको अधिकारी कार्यालय
– उप पंजीयक कार्यालय
किरोड़ीलाल मीणा ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
ब्यावर में संभावित क्षेत्र
मसूदा, बिजयनगर, जैतारण, रायपुर (पाली) बदनौर (भीलवाड़ा), भीम (राजसमंद)।
अनुमानित जनसंख्या
ब्यावर शहर की जनसंख्या 385000 है। मसूदा क्षेत्र की जनसंख्या 187295, भीम क्षेत्र की 230820, आसीन्द क्षेत्र की 246469 रायपुर क्षेत्र की 210004, जैतारण क्षेत्र की 250666, भिनाय क्षेत्र की 45500 है। इस लिहाज से करीब जनसंख्या 15,55,754 शहरी व ग्रामीण महिला-पुरुष हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26