Gold Silver

पंप से डीजल भरवाकर भागे अज्ञात युवक,पुलिस ने किया पीछा

महेश देरासरी
महाजन । राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर स्थित पेट्रोल पंप से अज्ञात लोग बोलेरो केम्पर में डीजल भरवाकर भाग गए। घण्टो तलाशी के बाद भी बोलेरों केम्पर सवार यूवको का पता नही चल सका । जानकारी के अनुसार महाजन कस्बे में सुरतगढ़ की तरफ स्थित अम्बिका फिलिंग स्टेशन पर सायं को एक बोलेरो केम्पर में करीब छ हजार रुपये का डीजल भरवाया। केम्पर में तीन युवक सवार थे । युवक केम्पर में डीजल भरवाते ही बिना पेमेंट दिए अर्जुनसर की तरफ भाग गए । पम्प कर्मचारियों ने घटना की जानकारी महाजन पुलिस को दी ।पुलिस ने बोलेरो केम्पर का पीछा किया। तो अज्ञात युवक केम्पर को पल्लू मेगा हाइवे की तरफ भगा ले गए। जहां जैतपुर के पास अचानक।केम्पर गायब हो गई। पुलिस की घण्टो कोशिस के बाद भी गाड़ी का पता नही चल सका । पुलिस अज्ञात यूवको के बारे में जांच पड़ताल कर रही है।

Join Whatsapp 26