अब ये डवलपर आपके सपनो के फार्म हाउस का सपना करेगे पूरा वो भी पचास हजार में - Khulasa Online अब ये डवलपर आपके सपनो के फार्म हाउस का सपना करेगे पूरा वो भी पचास हजार में - Khulasa Online

अब ये डवलपर आपके सपनो के फार्म हाउस का सपना करेगे पूरा वो भी पचास हजार में

खुलासा न्यूज़ । बीकानेर खुला आसमाँ, हरी-भरी धरा और सुकून के पल कर रहे हैं आपका इंतजार, शिवम डवलपर दे रहा सस्ता और सुविधाजनक फॉर्महाउस
शिवम् रेजीडेंसी का अनूठा प्रयोग- फार्म हाउस पर अब आम आदमी की बनी पहुंच : मानसिंह नरुका
बीकानेर। फ़ार्म हाउस अभी तक सिफऱ् धनाढ्य वर्ग की पहुँच में होता था आम आदमी तो कभी सोच भी नहीं सकता था कि कभी वो भी अपना फ़ार्म हाउस बनाकर विलासिता का अनुभव करेगा लेकिन बीकानेर में ये सपना सच कर दिखाया है शिवम् डेवलपर ने। शिवम डेवलपर हमेशा अपने अनूठे प्रयोग के लिए विख्यात रहा है वो भी आवासीय पट्टेशुदा और सभी विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ। आम आदमी की पहुँच में फ़ार्महाउस इसलिए नहीं होता था क्योंकि फ़ार्म हाऊस को बनाने का मोटा ख़र्चा आता है और साथ में उसको उपयोग में बनाए रखने के लिए भारी मासिक ख़र्चा वहन करना पड़ता है इसलिए मिडिल क्लास सिर्फ सोच कर रह जाता था कि एक दिन उसका अपना भी फ़ार्म हाउस हो।
शिवम् डेवलपर्स के प्रवक्ता श्री अंजनी कोचर ने बताया कि आम आदमी के लिए मात्र 50 हजार रुपए देके आप अपना सपनो का फार्म हाउस बुक करवा सकेते है फॉर्म हाउस की स्टार्टिंग रेंज 3 लाख से सुरु है फार्म ऐसा  होना चाहिए कि जहाँ आम आदमी के लिए अच्छा वातावरण, स्वच्छ हवा, अधिक ऑक्सीजन क्षेत्र, कार्बन फ्री क्षेत्र हो और साथ में सभी तरह के आउटडोर इनडोर खेलों का आनंद ले सके तथा उसका दाम भी कम हो और बहुत ही मामूली मासिक ख़र्चा हो।
सबसे अधिक सोचने का विषय ये था की आज की भागदौड़ की जिंदगी में तथा जहाँ आजकल बच्चों को ज़माने के बराबर रखने के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करना आवश्यक है, एक अमीर परिवार तो अपने बच्चों को सब सुविधाएं दे सकता है किन्तु आम आदमी के बच्चे केवल अमीर बच्चों को देख के तरस सकते हैं। बढ़ते अपराध के ज़माने में आजकल बच्चों की सुरक्षा भी अत्यंत सोचने का विषय है की बच्चों को खेलने या अन्य गतिविधियों के लिये बाहर निकाले तो मन में डर लगा रहता है। एकल परिवार की प्रथा बढऩे के बाद आज के ज़माने में यह भी अतिआवश्यक है की वृद्धजनों को उनके अनुरूप वातावरण मिले जिससे वो खुशनुमा महसूस कर सके। सबके ऑफिस व स्कूल जाने के बाद वे लोग अकेलापन महसूस ना करे। इस लिहाज से फॉर्म हाउस एक साथी के रूप में नजर आता है।

10 हजार पेड़ों की हरियाली, पट्टेशुदा व क्लब हाउस के इंडोर व आउटडोर गेम के साथ मिल रही विश्वस्तरीय सुविधाएं
एक आम आदमी 1-2 लाख रुपये तो 1 साल के अंदर आज के समय में मकान के किराये भरने में ही लगा देता है, साथ ही आने वाले समय में जिस प्रकार परंपरागत स्त्रोतों की कमी होने वाली है, वह भी सोचने योग्य विषय है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शिवम डवलपर्स लाए हैं शिवम रेजिडेंसी (माइ वीकएंड होम) एक पट्टेशुदा आवासीय योजना है जो की कऱीब सौ बीघा में विकसित की गई है। कंपनी की सोच यह है कि कोई ऐसा शुभ होम बनाएं परंतु कमरे उसमें 2-4 तक ही बने बाक़ी सभी जगह पर हरियाली आदि विकसित किए जाए इसलिए शिवम डेवलपर्स ने कऱीब 10 हज़ार पेड़ पौधे लगाकर शिवम रेजीडेंसी को विकसित किया है तथा इसमें इनडोर और आउटडोर सभी तरह के खेलों की व्यवस्था की गई है आउटडोर गेम में जैसे टेनिस वॉलीबॉल क्रिकेट नेट और इंडोर गेम के लिए एक क्लब हाउस विकसित किया जा रहा है जिसमें मेल और फ़ीमेल स्विमिंग पूल, चेस, कैरम बिलियर्ड्स टेबल और एक छोटा कैफेटेरिया विकसित किया जा रहा है इसके अलावा 24×7 सिक्योरटी, सीसी टीवी कैमरे, वाई फ़ाई जोन तथा हरे-भरे पार्क विकसित किए जा रहे हैं।
आम आदमी क्यों फ़ालतू का पैसा बर्बाद करे वो अपनी सुविधा के अनुसार भूखंड खऱीद कर अपनी अपनी आवश्यकतानुसार के अनुसार निर्माण करा ले और हरे भरे वातावरण का आनंद ले साथ में क्लब मेंबरशिप लेकर बाक़ी सभी सुविधाओं का आनंद ले। शिव रेजीडेंसी में विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज़ में उपलब्ध है तथा कॉलोनी मंथ 30 फुट , 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई है। कॉलोनी में पानी बिजली की सुविधा पहले से उपलब्ध है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि 3 लाख रुपया से शुरू होती है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कॉल 7619776197

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26