
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत फड़बाजार में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही देखे वीडियों






खुलासा की खबर का असर
बीकानेर। त्यौहारी सीजन आते ही दुकानों पर नकली माला आना शुरु हो जाता है जिसमें घी दूध दही मावा, मिर्च मसाला सभी तरह के खाने पीने की वस्तुओं में मिलावट देखने को मिलती है। इसको लेकर खुलास न्यूज पोर्टल ने दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग को चेताया था कि शहर में नकली घी व दूध व मावा पर जबरदस्त मिलावटी काम हो रहा है। इसके साथ मिर्च मसाला में भी मिलावट आती है। इस पर आज स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने कार्यवाही करते हुए फड़बाजार स्थित अम्बिका ट्रेडिग एडं कंपनी पर दबिश दी। इसके अलावा और जगह भी छापा मारकर वस़्तुओं के सैंपल भरे है। पंवार ने कहा शहर मे किसी भी हालात में मिलावटी वस्तुओं का विक्रय नहीं होने दिये जायेगा चाहे वो कितना बड़ा ही व्यापारी क्योंं नहीं हो। अभी सरकार का शुद्ध में युद्ध अभियान में चल रहा है।
इन इलाको में सबसे ज्यादा मिलावट
पूगल फांटे, लक्ष्मीनाथम मंदिर घाटी, जस्सूसर गेट, फड़बाजार, गजनेर पुलिया के पास मावा व्यापारी, गंगाशहर आदि इलाके ऐसे है जहां पर मिलावटों का बड़ा अड्डा है।


