Gold Silver

शहर में नशे व यातायात व्यवस्था को लेकर सीओ सीटी पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए

बीकानेर। शहर में एमडी व अन्य नशे का कारोबार बड़े चरम पर है अगर देखा जाये तो बड़े स्तर पर नशे का कारोबार हो रहा है लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही है। शहर के सीओ सीटी इस मामले में एकदम फेल दिखते आ रहे है सीओ सीटी बनने के बाद आज तक उन्होंने अपने इलाके के पूरे थाने तक नहीं देखे और ना ही इलाके में घुमें है उनके इलाके कोतवाली व नयाशहर नशे का बड़ा कारोबार है लेकिन वो तो सिर्फ राजनेताओं की आवभगत में ही अपना समय व्यतीत करते नजर आ रहे है। रविवार को भी गंगाशहर पुलिस को सूचना मिली एक युवक एमडी लेकर आया और बेचने के फिराक में है। सूचना पर गंगाशहर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक युवक को पकड़ा है। गंगाशहर: नोखा से आया एमडी तस्कर २० हजार रूपए व एमडी सहित गिरफ्तार, एक ग्राहक को कर दी थी सप्लाई, पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कानपुरा मोहल्ला, नोखा निवासी २५ वर्षीय राकेश पुत्र पारसमल ब्राह्मण के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार आरोपी से बीस हजार रूपए नकद व एक पैकेट एमडी का बरामद हुआ है। पैकेट में १० ग्राम एमडी बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी वाट्सएप कॉल के माध्यम से ऑर्डर लेता है। वह नोखा से गंगाशहर एमडी सप्लाई के लिए ही आया था। एक ग्राहक को १० ग्राम एमडी बेच दी। जब्त हुए २० हजार रूपए उसी के बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरे ग्राहक को एमडी सप्लाई करनी थी, इससे पहले ही वह पुलिस की पकड़ में आ गया। बाजार में एमडी ३ हजार से ६ हजार रूपए तक बिकती है। जबकि राकेश द्वारा एमडी दो हजार रूपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में की बताते हैं।
शहर के कई ऐसे इलाके है जहां पर देर रात तक नशे बड़े स्तर पर बिकता है शहरवासियों ने इस मामले को सीओ सीटी दीपचंद को एक ज्ञापन भी दिया था लेकिन उन्होने इस मामले में उदासीनता दिखते हुए आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। जिसका नतीजा है शहर के अंदर एमडी बड़े स्तर पर पहुंच चुका है और युवा वर्ग पूरी तरह इसमें लिप्त हो चुका है। आमजन व मीडिया ने कई बारे इस मामले में उठाया कि शहर व बाहर देर रात तक खुलने वाली दुकानों को बंद करवा दे समय पर तो काफी हद तक नशे का कारोबार कम हो सकता है लेकिन हमारे सीओ सीटी साहब को तो फुसर्त ही नहीं है ऐसे मामले देखने को । सरकार ने उनको शहर की कमान दी है लेकिन उन्होने आज तक उसका सही प्रयोग ही नहीं किया है। कोतवाली थाने से लेकर लक्ष्मीनाथ मंदिर तक अगर यातायात व्यवस्था देखे तो पूरी तरह चरमा गई है शाम होने पर बड़ा बाजार घुमचक्कर से लेकर लक्ष्मीनाथ मंदिर तक जाने तक का रास्ता नहीं होता है और अब त्यौहारी सीजन में मोहता चौक से लेकर बड़ा बाजार घूमचक्कर तक पूरा बाजार है जहां पर आमजन घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुओं की खरीददारी करती है लेकिन बाजार में तिपाहीया वाहनों से डटा रहता है आम आदमी पैदल चल ही नहीं सकता है लेकिन दिनभर में एक भी पुलिस वाले इस इलाके में नहीं दिखते है। कोई यातायात को लेकर योजना नहीं है कि दिपावली के समय पांच दिन बाजार में जमकर भीड़ रहती है लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की जाती कि आमजन आराम से घुमकर सामान खरीद सके।
दुकानदार दुकान से आगे पांच फुट तक सामान रखते है
अगर देखा जाये तो सभी दुकानदार अपनी दुकान से करीब चार से पांच फुट आगे सामान रखते है जिससे सडक़ ओर ज्यादा छोटी हो जाती है और आमजन को बडे ही मुशिकलों का सामना करना पड़ता है। गश्ती टीम ने कई बार हटाया लेकिन दुकानदारों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से गश्ती टीम के जाते ही दुकान अपना समान वापस सडक़ पर लगा लेते है। जिसमें सबसे बड़ा जमा अभी घूमचक्कर से लेकर सब्जी मंडी तक लगता है इस इलाके में परचून की बड़ी दुकानें है वहां पर उपभोक्ता के ज्यादा आते है और उनके वाहन सडक़ पर खड़े हो जाते है और दुकानदारों का माल भी दिन मे आता है जिससे दोनों तरफ जमा दिन में कई बार लगता है। कई बार तो इसको लेकर झगड़े भी हो चुके है।
सीओ सीटी ने आज तक नहीं देखा बाजार
सीओ सीटी दीपचंद ने आज तक पूरे बाजार का निरीक्षण कर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है जिससे पूरे बाजार अस्त व्यस्त हो चुका है। समय पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिपावली के त्यौहार पर और ज्यादा व्यवस्था खराब होगी और उसकी पूरी जिम्मेदारी सीओ सीटी की होगी।

Join Whatsapp 26