मुलायम सिंह यादव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस - Khulasa Online मुलायम सिंह यादव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस - Khulasa Online

मुलायम सिंह यादव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलाम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। 82 साल के मुलायम यूरिन इन्फेक्शन के चलते26 सितंबर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर मुलायम के निधन कीजानकारी दी। सैफई में मंगलवार को मुलायम का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुलायम के निधन पर यूपी में 3 दिन का राजकीय शोकरहेगा।मुलायम को 2 अक्टूबर को ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद ढ्ढष्ट में शिफ्ट किया गया था। उन्हें यूरिन में इन्फेक्शन के साथ ही ब्लड प्रेशरकी समस्या बढ़ गई थी। बाद में उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था।​​​​​​​
प्रधानमंत्री मोदी बोले- जमीन से जुड़े थे मुलायम, लोगों की मुश्किलें सुनते थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं। लिखा- मुलायम जमीनसे जुड़े नेता थे, जो लोगों की मुश्किलों को समझते थे। उन्होंने अपनी जिंदगी लोकनायक जयप्रकाश और डॉ. लोहिया के विचारों के लिएसमर्पित कर दी। इमरजेंसी के दौरान वे लोकतंत्र के अहम सैनिक थे। रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने सशक्त भारत के लिए काम किया।प्रधानमंत्री ने लिखा- जब मैं मुख्यमंत्री था, तब मेरी कई बार मुलायम सिंह यादव जी से बातचीत हुई। हमारा करीबी जुड़ाव चलता रहा और मैंहमेशा ही उनके विचार जानने के लिए तत्पर रहता था। मुलायमजी के निधन से मुझे दुख है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी

संवेदनाए हैं। ओम शांति..

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26