पूर्व परिवहन मंत्री ने शेरेरां में इंटरचेंज की माँग को बताया वाजिब , लूणकरणसर हनुमान मंदिर में निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन

पूर्व परिवहन मंत्री ने शेरेरां में इंटरचेंज की माँग को बताया वाजिब , लूणकरणसर हनुमान मंदिर में निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
रूणिया बास शेरेरां में भारतमाला सड़क परियोजना में लम्बे समय से इंटरचेंज की माँग कर रहे ग्रामीणों के बीच पहुँचकर पुर्व सार्वजनिक निर्माण व परिवहन मंत्री युनुस खान ने इंटरचेंज की माँग को वाजिब माँग बताया व केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी को अवगत कराकर इंटरचेंज कट पॉईंट बनाने का भरोसा दिलाया । मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने बताया कि सोमवार सुबह सर्किट हाउस में ग्रामीणों के साथ पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मुलाक़ात कर शेरेरां में इंटरचेंज कट पॉईंट की माँग का ज्ञापन देंगे ।पुर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष भागीरथ मुण्ड जाट महासभा के युवा ज़िलाध्यक्ष रामकिशन चौधरी सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत रूणिया बास मण्डल महामंत्री संपत जोशी भाजयुमो ज़िला कार्यकारिणी सदस्य गजानंद शर्मा भाजयुमो रूणिया मण्डल अध्यक्ष गणपत गोदारा चोरूलाल गोदारा गणपत गोदारा जीवराज पुगलिया रूघाराम गोदारा रेंवतराम गोदारा श्रवणकुमार शर्मा भुराराम गोदारा धर्माराम ज्याणी खेतीलाल पुगलिया मुकनाराम ज्याणी रामकिशन बुड़िया किस्तुराम गोदारा दुर्गाराम गोदारा ने किसानों को दिये छोटे पुलियों से आ रही समस्याओं का ज्ञापन दिया।

 

खुलासा न्यूज लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर के समाजसेवी कमलेश बंसल द्वारा अपने माता पिता सीताराम और द्रोपती देवी की स्मृति में आयोजित किया। यह कार्यक्रम 6 तारीख से शुरू हो गया और 12 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें शुगर गठिया माइग्रेन जोड़ों का दर्द कमर दर्द हृदय रोग वजन घटना लंबाई लकवा सिरदर्द ब्लड प्रेशर घबराहट कब्ज गैस बवासीर अनिद्रा का इलाज किया जाता है। शिविर प्रभारी जगदीश प्रसाद और सुभाष ने बताया लोगों का रुझान बहुत बढा है एक्यूप्रेशर की ओर सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक इलाज किया जाता है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग इलाज करवाते हैं लोगों की संख्या बढ़ रही है आज 150 का इलाज किया गया जिसमें महिलाएं पुरुष दोनों आते हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |