
नि:शुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन






खुलासा न्यूज लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर कस्बे के हनुमान मंदिर में निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन लूणकरणसर के समाजसेवी कमलेश बंसल द्वारा अपने माता पिता सीताराम और द्रोपती देवी की स्मृति में आयोजित किया। यह कार्यक्रम 6 तारीख से शुरू हो गया और 12 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें शुगर गठिया माइग्रेन जोड़ों का दर्द कमर दर्द हृदय रोग वजन घटना लंबाई लकवा सिरदर्द ब्लड प्रेशर घबराहट कब्ज गैस बवासीर अनिद्रा का इलाज किया जाता है। शिविर प्रभारी जगदीश प्रसाद और सुभाष ने बताया लोगों का रुझान बहुत बढा है एक्यूप्रेशर की ओर सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक इलाज किया जाता है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग इलाज करवाते हैं लोगों की संख्या बढ़ रही है आज 150 का इलाज किया गया जिसमें महिलाएं पुरुष दोनों आते हैं।


