बीकानेर में बच्चों के अश्लील वीडियो बेचने वाला पुलिस रिमांड पर

बीकानेर में बच्चों के अश्लील वीडियो बेचने वाला पुलिस रिमांड पर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सोशल मीडिया पर महिला व बच्चों के अश्लील वीडियो बेचने व अश्लील वीडियो का भंडारण करने के आरोपी युवक देवप्रकाश पारीक को आज कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है । फ़िलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

यह है पूरा मामला

कोटगेट थाना पुलिस ने आरोपी देव को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया था। मामले की जांच कर रहे व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी महावीर प्रताप बिश्नोई ने बताया कि आरोपी बीकानेर में रानी बाजार निवासी देव पारीक के बारे में तेलंगाना पुलिस के महानिदेशक तथा राजस्थान में एसओजी पुलिस की ओर से मिली रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि साइबर सेल हैदराबाद द्वारा सोशल साइट टेलीग्राम पर की गई पेट्रोलिंग के दौरान महिला और बच्चों के अश्लील वीडियो आरोपी के अकाउंट में सेव मिले थे।

Join Whatsapp 26