आरएसवी के विद्यार्थियों ने किया वन्यजीवों से साक्षात्कार

आरएसवी के विद्यार्थियों ने किया वन्यजीवों से साक्षात्कार

बीकानेर।68 में वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत वन विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित लुप्तप्राय: वन्यजीवों की प्रजातियों के लिए संरक्षित जोड़ बीड का शैक्षणिक भ्रमण आर एस वी हायर सेकेंडरी स्कूल के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने किया। विद्यार्थियों ने लुप्तप्राय वन्यजीवों से साक्षात्कार किया एवं उनके बारे में वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। विभिन्न प्रकार के गिद्ध, चील ,बाज, छिपकलियों तथा उल्लू की प्रजातियां आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जाना। इन जीवो की दिनचर्या ,उनके खानपान, प्राणी जगत में इनका महत्व एवं इनके रहने के स्थान के बारे में विस्तार से चर्चा की। इन प्राणियों का संरक्षण क्यों आवश्यक है इसकी जानकारी भी विद्यार्थियों को प्रदान की गई। विभिन्न प्रकार के पक्षियों और जीव-जंतुओं के मध्य जाकर उनकी जानकारी प्राप्त करते हुए विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यार्थियों ने इनके छाया चित्रों को भी अपने मोबाइल में कैद किया। संवाद प्रेषक
रविंद्र भटनागर

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |