ल्यॉल पब्लिक स्कूल में सेना ने विद्यार्थियों को सेना से जुड़ने के लिए किया प्रोत्साहित - Khulasa Online ल्यॉल पब्लिक स्कूल में सेना ने विद्यार्थियों को सेना से जुड़ने के लिए किया प्रोत्साहित - Khulasa Online

ल्यॉल पब्लिक स्कूल में सेना ने विद्यार्थियों को सेना से जुड़ने के लिए किया प्रोत्साहित

बीकानेर। बीकानेर स्थित ल्यॉल पब्लिक स्कूल में सेना द्वारा विद्यार्थियों हेतु मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार में वीर चक्र तथा प्रेसिडेंट गैलंट्री अवार्ड विजेता मेजर अंबेश चारण ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सेना से जुड़ने तथा इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।
इससे पूर्व शाला के निदेशक विपिन पोपली तथा प्राचार्य डॉ अंजू पोपली ने मेजर अंबेश चारण का विद्यालय परिसर में स्वागत किया। अकादमिक निदेशक मुकेश शर्मा ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का परिचय दिया। शाला के उप प्राचार्य अरुण मेहता ने मेजर चारण को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। बच्चों ने इस सेमिनार को सकारात्मक बताते हुए, बड़ी संख्या में देश सेवा हेतु सेना में जाने की इच्छा व्यक्त की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26