
बीकानेर से खबर/ महिलाओं के बाल खरीदने वाले की हुई मौत, पीबीएम मोर्चरी में रखवाया शव






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बाबा गंगईनाथ मन्दिर के पास एन एच 62 पर एक व्यक्ति किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगकर सड़क के किनारे बेहोशी की हालात में पड़ा हुआ मिला । जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। जिस पर शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण शव को मोर्चरी रुम पीबीएम अस्पताल में रखवाया गया है।
उक्त शख़्स के बार में मालुमात किया गया तो पता चला की उक्त शक्स पिछले करीब 15 वर्षो से खारा व जामसर इलाका मे ही रह रहा है। व औरते के बाल वगैरा खरीदता था व घरेलु वस्तुए विक्रय करता था। जिसके बाबा के नाम से जाना था एक अन्य नाम सुभाष भी मालुमात होना चला है। जिसके रहने का कोई स्थाई ठिकाना नही था। पिछले एक माह से रिको खारा मे बने रामदेव मन्दिर के पास रहना मालुमात चला है। जिसके पास व रहने के साथ पर किसी प्रकार की कोई आईडी या दस्तावेजात नहीं मिले है जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक के हाथ में कड़ा पहना हुआ है। सफेद चोला व मैरुन पजामा पहना रखा है । मुछें और सफेद दाढ़ी है।
अपने अपने इलाका थाना क्षेत्र मे मृतक की शिनाख्ती के प्रयास करावे व मृतक व उसके परिजनो के बारे मे कोई भी जानकारी मिलने पर थाना हाजा के मोबाईल नम्बर 9413388881 व मो. न. 8764852438 पर या ईमेल आईडी [email protected] पर सम्पर्क करें।


