
लंपी बीमारी को महामारी घोषित करने की मांग को लेकर विश्व हिन्दु परिषद ने किया प्रदर्शन: देखे वीडियों






बीकानेर। लंपी बीमारी को महामारी घोषित करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद के दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले 6 माह से प्रदेश में लंपी बीमारी के चलते लाखों गोवंश की मौत हो चुकी हैै जिसके बाद भी राज्य सरकार कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है जिसके चलते गौ भक्तों में रोष है वही सिंह ने बताया कि अगर राज्य सरकार से उनकी मांग नही मानती है तो वह प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी वही प्रदर्शन मे विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत, विभाग मंत्री विनोद जैन व कई भाजपा नेता पार्षद मौजूद रहे।


