
सनातन धर्म में गंगा गाय और गीता को पवित्र देवी देवता मानते है






बीकानेर। सनातन धर्म में गंगा गाय और गीता को पवित्र देवी देवता मानते है और ये तीनों ही हमारे हिंदू धर्म की नींव हे और ये तीनों ही पापो को नष्ट करती हे और जीवन में शीतलता का प्रदान करती हे और आज इस युग में गौ माता को लंपी महामारी संकट की घड़ी का सामना करना पड़ रहा हे ।बीकानेर में फैली हुई गाय माता की लंपी महामारी के कारण गौ माता को काफी संकट का समाना करना पड़ रहा है तो बीकानेर छोटी काशी धर्म नगरी के नाम से जानी जाती हे ये धर्म की ज्योत हर मानव के अंदर जलनी चाहिए और इस महामारी को देखते हुवे जय भवानी मंडल का गौ सेवा का ईलाज निरंतर जारी हे।जेसे हर्बल रोटी पकोड़े मलपुवा लापसी ओर हर्बल सेनेटाइजर आदि और एलोपैथिक का इलाज निरंतर जारी हे। जय भवानी मंडल के अध्यक्ष Js लालजी देराश्री धनराज ओझा बर्ज्रतन भादानी गणेश भादानी गोविंद चुरा राधे चुरा फागण महाराज कलवानी बजरंग जी सुंथार श्याम भादानी अर्जुन जोशी गौरीशंकर जोशी रमेश छंगाणी दामोदर छंगाणी जीतेश, लक्ष्य आदि सभी सदस्य के द्वारा गौ सेवा निरंतर जारी है।


